
धामपुर में इनरव्हील क्लब ब्लॉसम की अध्यक्षा डॉ प्रीति विश्नोई ने जरूरतमंद कामगार महिलाओं को घर बैठे स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक अनूठी पहल की है जिसके अंतर्गत उन महिलाओं से संपर्क किया जिनको मैदा से बनने वाले जवे की आवश्यकता रहती है उनसे जवो के आर्डर प्राप्त करके जवे तोड़ने वाली ग्रहणियो को उपलब्ध कराऐ, इस प्रकार विभिन्न ग्रामों में रहने वाली बीस महिलाओं द्वारा यह कार्य कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया, ग्रामीण क्षेत्रों की सिलाई करने वाली महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया, इस दौरान डॉ एकता विश्नोई, संगीता अग्रवाल, साधना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, डॉ श्वेता गोयल, सारिका शर्मा, चारु गुप्ता, वंदना अग्रवाल आदि क्लब की सदस्या मोजूद रही।