आसमान से कुदरत ने ऐसा कहर बरसाया की गंगा नदी नाले बारिश के उफान से किसानों की लहलाती खेत खलियान तक जा पहुँचे जिसकी वजह से सैकड़ो किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर खड़ी है ऐसे में किसान सरकार से मुआवज़े की मांग कर रहे है, बिजनौर के खादर इलाके में सबसे ज्यादा आपदा आई है उत्तराखंड से छोड़ा गया पानी किसानों की सैकड़ो बीघा फसलो में समा गया, जिसकी वजह से किसानों के खेत में पानी आने से सारी फसले तबाह हो गई, किसानों के सामने रोज़ी रोटी का संकट भी पैदा हो गया है, सैकड़ो किसान आपदा की तबाही में बर्बाद हुई फसल की सरकार से मुआवज़े की मांग कर रहे है।