
बारिश के कारण इन दिनों गंगा नदी अपने उफान पर बह रही है, उत्तराखंड बांध से भी हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है उसी के चलते बिजनौर में हैदरपुर वेटलैंड के पास गंगा बैराज में एक हिरण के गंगा में फसने के बाद उसके रेस्क्यू करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में वन कर्मी मोहन लाल अपने एक सहयोगी वन विभाग के माली गयूर खान के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर हिरण का रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं, वायरल वीडियो पशु प्रेमियों द्वारा जमकर देखा जा रहा है और उसकी सराहना की जा रही है, जानकारी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 3 घण्टे चला जिसके बाद हिरण को सकुशल बचा लिया गया।