धामपुर शुगर मिल के तत्वावधान में स्योहारा रोड के पास स्टेंडर्ड एग्री सोल्यूशन केंद्र की शुरुआत की गई, स्टेंडर्ड एग्री सोल्यूशन केंद्र का शुभारंभ शुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने किया, केंद्र पर किसानों को आवश्यकतानुसार कीटनाशक, फफूंदीनाशक, जैव खाद उचित मूल्य पर मिल सकेगा, इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह, डा. पंकज, सतवीर सिंह, राजीव त्यागी, दिनेश राजपूत, रामगोपाल सिंह, होरी सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, हिमांशु त्यागी आदि उपस्थित रहे।