बिजनौर में मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए महिला योगा ट्रेनर द्वारा छात्राओं को योगा कराया गया और छात्राओं को योगा करने के महत्व को समझा कर उन्हें प्रतिदिन सुबह में योगा करने के लिए प्रेरित किया, योगा ट्रेनर महिला द्वारा कहा गया कि योगा से हमारा शरीर एकदम दुरुस्त रहता है जिससे हमारी दिनचर्या काफी ठीक रहती है साथ ही योगा मन को शांति भी देता है, इस दौरान कॉलेज की छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहा।