बिजनौर में सैकड़ो की तादात में शिक्षक सड़क पर उतरे और अपनी कई मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, शिक्षकों की मांग है कि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दी जाने वाली सामाजिक आर्थिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है जो ना तो शिक्षकों व कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हित में है और ना ही प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था के हित में है, शिक्षकों ने अन्य कई मांगो को लेकर कलेक्ट्रट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।