
स्योहारा में ऐतिहासिक महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, शोभायात्रा में शंकर पार्वती, काली माता सहित अन्य झाकियां निकाली गई, शोभायात्रा में शामिल झाकियां लोगों के आकर्शण का केंद्र रही, वाल्मीकि शोभायात्रा नगर के वाल्मीकि मोहल्ले से गुरूद्वारा , शिवमूर्ति , सब्जीमंडी, हनुमान मूर्ति से होती हुई बाल्मीकि बस्ती में समाप्त हुई, शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, विधायक पुत्र प्रियंकर राणा, उदित राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार अरोडा़, मनोज भटनागर, अविनाश जोशी, चेयरमैन पुत्र सनी अख्तर, शंशाक विश्नोई, मनोज भटनागर, नीटू जोशी, गुड्डू, अनिल, विनोद, अरविंद, धर्मपाल, हरिओम, कमल बाल्मीकि, शैलेन्द्र कुमार, रोहित, सूरज, विजय कुमार, सोनू आदि षामिल रहे ।