धामपुर में महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में अतिथिगणों की श्रृंखला में क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा, पूर्व राजयंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मयंक हंसराज, युवा समाजसेवी रवि चौधरी, मण्डल अध्यक्ष राघव शरण गोयल आदि सभी अतिथियों के वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी पहनाई गई और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया, अध्यक्ष दलीप चैनवाल ने जानकारी दते हुए बताया कि हर वर्श की भांति इस वर्श भी षोभायात्रा भव्य स्तर पर निकाली जा रही है, शोभायात्रा में ढोल नगाड़ो और बैंड बाजों के साथ भव्य झाकियां निकाली गई, झांकियो में हनुमान की झांकी, मां काली की झांकी, साई बाबा की झांकी, लव कुश की झांकी, अघोरियों की झांकी, मां दुर्गा की झांकी, गणेश जी की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, शंकर पार्वती की झांकी, राम लक्ष्मण सीता महर्षि वाल्मीकी की झांकी सहित अन्य झांकियां शामिल रहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुसिल बल भी शोभायात्रा में मुस्तैद रहा, इस दौरान अध्यक्ष दलीप चैनवल, महामंत्री तरूण भारती, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष रवि कुमार, उपमहामंत्री अश्विनी सालवान, सभासद पति प्रदीप वाल्मीकि सहित भारी संख्या में वाल्मीकि समाज एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।