बिजनौर में हुई आढ़ती व्यापारी के साथ लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, आपको बता दें कि बीते दिनों देर शाम आढ़ती व्यापारी राजीव अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे तभी लूट के इरादे से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था और व्यापारी के सर पर तमंचे की बट से हमला कर उससेे 2 लाख से अधिक की नगदी और एक लैपटॉप लेकर फरार हो गए थे, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली थी, जिसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था, जिसके तहत ही बिजनौर स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा चारों बदमाशों को काली के मंदिर के पास से लूटी गई रकम, एक लैपटॉप, चार तमंचे और 8 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया