पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा गौकशी की रोकथाम और गौवध करने वाले आरोपियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे है कि जिसके तहत धामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, आपको बता दें कि गौवध करने वालों के गिरफ़्तारी को लेकर धामपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया था, गठित टीम में शिशुपाल सिंह, भवनाथ सिंह गंगवार, सचिन शर्मा , मनीष खोखर की टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर 20 किलों गौवंशी मांस के साथ चार अभिुक्त कमल हसन पुत्र नजर निवासी सुहागपुर, इरशाद पुत्र सरदार अहमद निवासी सुहागपुर थाना धामपुर, आरिफ पुत्र अकबर निवासी गांव हरेवली थाना षेरकोट और आलम पुत्र जकी, निवासी मौहल्ला इंद्रा नगर बसंत बिहार देहरादून को गिरफ्त्रतार किया है, जबकि दो अभियुकत मौके से फरार होने में कामयाब रहे, पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से गौवंश का मांस, और उपकरण भी बरामद कर लिये है।