धामपुर में हिंदू युवा वाहिनी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ एन.पी. सिंह रहे, एन.पी. सिंह ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, साथ ही मिशन 2022 की तैयारी के लिए भी कार्यकर्ताहों से आहवान किया, इस दौरान बैठक में जिला प्रभारी हरीश चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव मलिक, जिला संरक्षक अनिल कुमार, तहसील प्रभारी मनोज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू शर्मा , ब्लॉक मंत्री आकाश चौहान, लीला सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस चौहान, सुधाकर, जिला मंत्री मोनू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे, इसके बाद क्षेत्र में रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों और बाइको पर सवार होकर बाइक पर झंडे लेकर रैली निकाली, रैली का शुभारम्भ हिंदू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ एन.पी. सिंह ने किया, कार्यकर्ताओ ने नारे लगाते हुए रैली निकाली, रैली गायत्री मण्डप से शुरू होकर पीपलसाना, नगीना चौहारा, आर.एस.एम. तिराहे से होती हुई शुगर मिल पहुचकर संपन्न हुई, इस दोैरान रैली में भारी संख्य में कार्यकर्ता मोजूद रहे।