
धामपुर में दलित शोषित वनवासी समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है, आपको बता दें कि दलित शोषित वनवासी समाज पार्टी के कार्यकर्ता बीती 5 अक्टूबर से धामपुर आपूर्ति कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे थे, आरोप है कि बीते दिन किसी समय आपूर्ति कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा तोड़ फोड़ कर वैनर, चादर और दरी आदि सामान गायब कर दिया गया, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में रोश व्याप्त है जिसको लेकर ही कार्यकर्ताओं ने आपूर्ति विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।