बिजनौर में बदमाशों ने एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया, बता दें कि कोतवाली शहर के नई बस्ती निवासी किराना व्यापारी राजीव अग्रवाल देर रात नीलकमल स्थित अपने प्रतिष्ठान से घर जा रहे थे, जब वह अपने घर पहुंचे तो पहले से घात लगाए खड़े तीन बदमाशों ने पीछे से उन पर हमला बोल दिया, बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और उनके पास से 2 लाख 40 हजार की नगदी, एक लैपटॉप का बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए, इस हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में घायल व्यापारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, एएसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और कोतवाल पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली, पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीमे में भी गठित की जा चुकी है, पुलिस ने जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही है।