पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा वन्य जीवों की अवैध तस्कारी और व्यापार व षिकारियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण और अफलजगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में रेहड़ पुलिस ने अमानगढ़ वन रेंज से हिरण के शव के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है, ये दोनों अभियुक्त रेहड़ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, बाकी तीन अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे, बता दें कि ये लोग हिरन का शिकार उसकी खाल और सींग को बेचने का काम करते हैं और अच्छी खासी रकम भी कमाते हैं, फिलहाल पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से हिरण का शव और उपकरण भी बरामद कर लिया है।