किरतपुर में एक युवक ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, थाना क्षेत्र के गांव मोमीनपुर के रहने वाले 25 वर्षीय रुपेश ने पारिवारिक कलह के चलते अपने खेत पर जाकर 315 बोर के तमंचे का गोली मारकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि रुपेश के परिजनों में कलह चलती आ रही है जिससे ही क्षुब्ध होकर रुपेश ने आत्महत्या की है, जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, युवक की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है, फिलहाल रुपेश की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नही लग पाया है, पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।