
नजीबाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया, इस घटना के बाद इलाके में भी सनसनी फैल गई, बाप की जान लेकर बेटा मौके से फरार हो गया, बता दें कि जाबतागंज चौकी के रहने वाले आसिम ने अपने 65 वर्शीय पिता को मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसो के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई, यूसफ अपने बेटे आसिम से बेटी के इलाज को लेकर पैसे मांग रहा था, तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद बेटे ने अपने पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया, दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में भी सनसनी फैल गई, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मोैके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया, आस पास के लोगों से पूछताछ भी की, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया, वहीं इस घटना को अंजाम देकर आसिम मोैके से फरार हो गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और फरार आसिम की तलाश में जुट गई है।