
उत्तर प्रदेश राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी में फेरबदल फिर से शुरू हो गया है, आपको बता दें कि पूर्व सांसद यशवीर सिंह और पूर्व विधायक षेख सुलेमान ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है, आपको बता दें कि यशवीर सिंह समाजवादी पार्टी से पहले भी सांसद रह चुके है, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था, लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हेै, उन्होंने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक शेख सुलेमान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए, सपा के राश्ट्रीय अखिलेश यादव की लखनऊ में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशवीर सिंह और शेख सुलेमान से से अखिलेष यादव से मुलाकात की, अखिलेश यादव ने पार्टी में वापास आये लोगों का स्वागत और अभिनंनद किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।