स्योहारा में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मौजूद साहित्यकारों, चिकित्सको और हिंदी कथा फिल्मकारों ने हिंदी को भारत का गौरव बताया, बगवाड़ा के मंगल लिपि फार्म हाउस में हिंदी दिवस के उपलक्ष पर हम हिंदी नाम से एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुरादाबाद के मंडलायुक्त आईएएस आंजनेय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी रामपुर गजल भारद्वाज, पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह रहे, कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,
कार्यक्रम के संरक्षक डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ मनोज कुमार वर्मा और राणा प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी को भारत की बिंदी बताते हुए कहा कि हिंदी बोलने में हमें अपनी शान समझनी चाहिए, हिंदी की महत्ता ना ही कभी कम हुई है ना कभी कम होगी, हिंदी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हिंदी कवियों को सम्मानित भी किया गया, कार्यक्रम में राष्ट्रीय भाषा का दर्द विषय पर हिंदी कवियों ने अपने विचार व्यक्त किए, इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर कलाकार लेखक सलीम आरिफ, यश भारती से स0045मानित कवि महेश्वर तिवारी, प्रोड्यूसर राइटर पत्रकार दानिश जावेद, कवियत्री डॉक्टर पूनम चौहान, संगीतकार फिल्म राइटर और गीतकार ए0 एम0 तुराज, महेश्वर अफरीदी, मुमताज नसीम, नजर बिजनौरी, चिराग शर्मा आदि ने भी हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक नजर बिजनौरी ने किया, डॉ मनोज कुमार वर्मा और डॉक्टर लिपि सिंह वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।