धामपुर पहुंचे उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया गया, आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत देहरादून से रामनगर जा रहे थे, तभी रास्ते में वे दुर्गा बिहार कॉलोनी स्थित जिला मंत्री युवा मोर्चा पुलकित भारद्वारज के आवास पर रूके जहां फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया, नामित सभासद राकेश चौधरी, पुनीत षर्मा, पुलकित भारद्वाज, डॉ संजय भटनागर ने शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया, वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मास्टर सुधाकर चौधरी एवं महामंत्री मास्टर ज्योति नारायण राठौर ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं की मेहनत से 2022 में दोनों राज्यों सहित होने वाले पांचों राज्य के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विजयी होगी, इस दौरान मयंक अग्रवाल, राकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।