
नूरपुर से बीएसपी के सम्भावित प्रत्याशी विधान सभा प्रभारी हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने रामायाण के पर्दे पर फीता काटकर शुभारम्भ किया, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विजय नंगला पहुंचे हाजी जियाउद्दीन का माला पहनाकर स्वागत किया गया, उसके बाद उन्होने राम चरित मानस के पर्दे का फीता काटकर षुभारंभ किया, इस दौरान उन्होने श्री राम के चरित्र पर भी प्रकाश डाला, इस दौरान काका रवि, इसरार नवी, बलवंत सिंह, नईम अहमद सहित गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।