
धामपुर में गणेश चौथ समिति द्वारा बड़ी मण्डी में गणेश मूर्ति स्थापना के अंतिम दिन भण्डारे का आयोजन किया गया, सबसे पहले पूजा अर्चना की गई, पूजा में मुख्य यजमान राजीव गोयल, सरिता गोयल रहे, पण्डित एमएस भगीरथी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, गणेश जी का तिलक कर, वस्त्र चढ़ाकर और गणेश जी को मिठाई और फल व फूल माला पहनाई, उसके बाद बड़ी मण्डी में विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया, भण्डारे में भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया, वहीं दूसरी ओर गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अषोक कुमार राणा रहे, शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अशोक कुमार राणा, उदित राणा, रोहित कुमार, ने नारियल फोड़कर किया, समिति के कोशाध्यक्ष विजय जैन ने अशोक राणा, उदित राणा, रोहित कुमार, एवं अखाड़ा के गुरूजी का पगड़ी बांधकर स्वागत किया, शोभायात्रा में अशोक राणा, उदित राणा, रोहित कुमार को स्मृति चिन्ह और तलवार भेंट की, अखाड़े के गुरूजी ने अखाड़ा खेलकर अखाड़े की शुरुवात की, वहीं विजय जैन और संयम जैन ने भी अखाड़ा खेला, मुख्य अतिथि ने गणेश जी के तिलक कर माला पहनाकर व भोग लगाकर गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया, शोभायात्रा में ढोल नगाड़ो व बैंड बाजों के साथ अनेक लोगों ने अखाड़ा खेला, इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल व शहर के गणमान्य लोग व समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।