
नगीना में चल रहे रामायण के अखंड पाठ का समापन हो गया, आपको बता दें कि धामपुर रोड पर रामलीला तिराहे पर स्थित काली मंदिर में रामायाण के अखंड पाठ का आयेजान किया गया था, जिसका समापन हो गया, और मंदिर में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया, मंदिर में बाबा अमर नाथ के 14वें वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया गया, विधि विधान के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न हुई, उसके बाद भण्डारा कराया गया, भण्डारे में दूर दराज से आये भक्तो साधु संतो ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया और धर्मलाभ कमाया।