
धामपुर के मौहल्ला गुजरातियान स्थित श्री पाशर्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है, आपको बता दें कि ये पर्व पूरे दस दिन तक चलता है, जिसके तहत नौवें दिन श्री पाशर्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिनालयों में श्री जी के कलाशभिषेक, शांतिधारा, पर्व पूजन, संगीतमय नित्यमह पूजन, सामायिक, आरती, शास्त्र प्रवचन का आयोजन किया गया, साथ ही पर्व के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये, इस दौरान वंदित, अमन, अभिषेक, मार्दव, नमन, षुभम, ऋशभ, मनोज, आरुन चंचल, ईशा, शैलबाला, चारू सहित जैन समाज के लोग मौजूद रहे।