धामपुर विधायक के बेटे प्रियंकर राणा ने भाजपा नेता दुश्यंत चौहान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कोर्ट में दर्ज किया है, धामपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसके बाद विधायक बेटे प्रियंकर राणा और चाचा रोहित कुमार ने भाजपा नेता दुष्यंत के खिलाफ एक-एक करोड़ रूपये का मान हानि का केस कोर्ट में दायर किया है, आपको बता दें कि बीते दिनों हुए प्रबुद्ध सम्मेलन में बीजेपी के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, भाजपा नेता दुश्यंत चौहान ने विधायक के बेटे प्रियंकर राणा, रोहित कुमार और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने कुछ नामजद लोगो सहित अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था, पूरा मामला यह था कि दुश्यंत चौहान ने मंच पर बैठे विधायक अषोक राणा ने कोई बात कही थी, जिसके बाद दुश्यंत चौहान ने विधायक के बेटे सहित कुछ लोगो पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था और मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद विधायक बेटे प्रियंकर राणा और चाचा रोहित कुमार ने दुष्यंत के खिलाफ एक-एक करोड़ रूपये की मान हानि का केस कोर्ट में दायर किया है, साथ ही उन्होने बताया कि दुष्यंत उनकी व परिवार की राजनैतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करना चाहते है।