पुलिस अधिकारियों ने ग्राम स्वाहेड़ी का निरीक्षण किया, आपको बता दें कि आगामी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम स्वाहेड़ी में मेडिकेल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी निर्माण कार्य का जायजा ले रहे है, जिसके तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर, बिजनौर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने स्वाहेड़ी पहुंचकर गांव का निरीक्षण किया, और तैयारियों का जायजा लिया, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कमी न रहे और न ही उन्हें किसी प्रकार की कोई अनियमितता मिले इसके लिये पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये।