चांदपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह मौजूद रहे, समाधान में भारी संख्या में फरियादी मौजूद रहे और लाइनों में लगकर डीएम ओैर एसपी को अपनी शिकायते सुनाई, फरियादियों की शिकायते सुनने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द जल्द से समस्याओ के निस्तारण के लिए उचित दिशा निर्देश दिये और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया, इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चांदपुर उपजिलाधिकारी, डीएसओ, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी और फरियादी मौजूद रहे।