
भारतवासियों के लिए आज का दिन बहुत ही बड़ा दिन है। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में पहला मेडल भारत को मिला है। भारत के मणिपुर की रहने वाली मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है। जिस उत्साह के साथ मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल हासिल किया है, इससे बाकी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही बता दें कि 20 साल के इंतजार के बाद भारत को वेटलिफ्टिंग में मेडल पाने का मौका मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मीराबाई चानू को बधाई दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के साथ उनका फोटो भी शेयर किया है।
आपको बता दें कि भारत की के मल्लेश्वरी ने 20 साल पहले ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग में मेडल हासिल किया था।
टोक्यो ओलंपिक में जिस तरह से पहला मेडल भारत को मिला है इससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और कई मेडल मिलेगें।
सभी खिलाड़ी अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे ।