भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट मैच का तीसरा और फाइनल मैच 23 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया।
शुरूआती दो मैचों में जीत हासिल कर 2-0 से आगे चल रही टीम इण्डिया तीसरे मैच में भी जीत हासिल करने के लिए श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरी।
टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे क्रिकेटर शिखर धवन ने पहली बार किसी भी इंटरनेशनल मैच की कप्तानी की है, इससे पहले शिखर धवन सिर्फ घरेलू मैचों की कप्तानी कर चुके हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया पांच नए चेहरो और छह नए बदलाव के साथ मैदान में उतरी। भारत ने बारिश न होने तक 23 ओवर में 147 रन बनाए थे। बारिश के बाद शुरू हुए मैच को सिर्फ 47 ओवर का कर दिया गया और टीम इंडिया ने 47 ओवर में 226 रन बनाकर श्रीलंका को 227 रन का लक्ष्य दिया।
श्रीलंका के ओपनर अविष्का फर्नाडो और भानुका राजपक्षा की साझेदारी के बाद दूसरे विकेट तक 109 रन बनाये और श्रीलंका ने 39 ओवरो में 227 रन बनाकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया
इसी के साथ ही टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त से जीत हासिल की