बिजनौर में राष्ट्रीय स्तर की खो खो खिलाड़ी बबली की बीती 10 सितम्बर को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, वहीं इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों में भी रोश व्याप्त है, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बबली के हत्यारे शहज़ाद को फांसी की दिये जाने की मांग की, मांग करते हुए कार्यकर्ताओ ने शक्ति चौराहे पर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।