स्योहारा में सुबह सवेरे उस वक्त एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक स्कूली बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी, मामला स्योहारा मुरादाबाद रोड का है जहां प्रियंका मार्डन स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी, जैसे ही बस मुरादाबाद रोड पर पहुंची तभी एक ट्रैक्टर के ओवरटेक करने के चलते ट्रैक्टर और स्कूली बस आमने सामने की भिड़ंत हो गई, इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, बस में सवार बच्चे और चालक घायल हो गये, बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया, वहीं गंभीर घायल बस चालक का भी धामपुर स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।