बिजनौर में बीते दिन एक खो-खो खेल की नेशनल खिलाड़ी बबली का शव कोतवाली शहर में रेलवे ट्रैक के किनारे पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों द्वारा जानकारी दी गई थी की युवती बबली नौकरी के लिए रिज्यूम लगाने गई हुई थी लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई तो उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उधर बिजनौर एसपी ने देर रात घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। वही आज इस मामले में मुरादाबाद एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता युवती खिलाड़ी की हत्या की जांच के लिए बिजनौर पहुंची जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जानकारी ली। एसपी रेलवे द्वारा परिजनों को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कठोर से कठोर दंड देने की भी बात कही गई।