स्योहारा में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मुंडा खेड़ी निवासी ब्रहम्पाल ने अपनी पत्नी के वियोग में आकर फांसी लगा ली, बता दें कि मृतक का अपनी की पत्नी नन्ही देवी से विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसकी पत्नी करीब दो महीने पहले अपनी जीजा के यहा रहटौली चली गई थी, जिसके बाद ब्रहम्पाल कई बार अपनी पत्नी को लेने गया लेकिन वह नहीं आई, बता दें कि ब्रहम्पाल कल भी अपनी पत्नी को लेने गया था, जहां उसके साथ रिश्तेदारों ने मारपीट और अभद्र व्यवहार किया था, इसी बात से क्षुब्ध होकर ब्रहम्पाल ने अपने घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आपको बता दें कि ब्रहम्पाल अपने पीछे दो लड़की और एक लड़के को छोड़ कर चला गया, वहीं परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।