
हल्दौर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार और बाइक की आमने सामने की भिड़त हो गई, मामला थाना क्षेत्र के बिसाठ गांव का है, जहां अकबरपुर पाली निवासी अजय और बिसाठ निवासी छत्रपाल बाइक से हल्दौर जा रहे थे, तभी ग्राम बिसाठ के निकट एक तेज रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार निवासी अजय की मौके पर ही मौत हो गई, और छत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया, घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी ललित मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, साथ ही आपको बता दें कि उपचार के दौरान घायल छत्रपाल की भी मौत हो गई।