बिजनौर में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मारी दी, जिससे व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई, आपको बता दे बैराज रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले किशन सहाय मॉर्निंग वॉक के लिये घर से निकले थे, जैसे ही वे इंदिरा पार्क के सामने पहुंचे तभी एक ट्रक ने किशन सहाय को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने घायल को मेरठ रेफर कर दिया, जहां घायल की मौत हो गई, किशन सहाय की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।