जहां अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे है, दूसरी ओर किसानों में हरियाणा में भी किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी रोश व्याप्त है, बिजनौर के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैंकड़ो की तादात में किसानो ने धरना दिया, साथ ही किसानों ने बकाया गन्ने का भुगतान कराने, गन्ने का दाम 450 रुपय कुंतल करने और हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले एसडीम के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष ने मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने की भी बात की।