
चांदपुर में पूर्ति विभाग के खिलाफ नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, दरअसल स्थानीय लोगों में पूर्ति विभाग के खिलाफ रोश है, लोगों ने पूर्ति विभाग के एआरओ पर भ्रष्टाचारी का आरोप भी लगाया है और एआरओ को निलंबित करने की मांग की है, लोगों का कहना है कि गरीबो को जो खाद्यान्न मिलता है वो भी पूरी मात्रा में नही दिया जाता, राशन डीलर कम मात्रा में राषन का वितरण कर रहे है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोश व्याप्त है, सभी कार्ड धारक एकट्ठा होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की।