घरेलू कलह के चलते एक युवक द्वारा अपनी ही पत्नी को गोली मारने का मामला सामने आया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, नूरपुर के गांव गोपालपुर के रहने वाले सचिन की शादी रेहड़ निवासी लक्ष्मी के साथ 8 साल पहले हुई थी, दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था, आपको बता दें कि बीती रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, मामला कम हाने के बजाये बढ़ता चला गया, और गुस्सायें सचिन ने लक्ष्मी पर फायर कर दी, जिससे लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, इस सूचना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि जिला बिजनौर में घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी को गोली मारने का ये दूसरा मामला है इससे पहले भी अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में पति द्वारा अपनी किन्नर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल मोैके पर पहुंचा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को तमंचे सहित गिरफ़्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में भी जुट गई है, पुलिस यह भी तलाष कर रही है कि आरोपी के पास तमंचा कहा से आया?