अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे में फंसे लोगों को अपने अपने देश लाने का सिलसिला लगातार जारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अफगानिस्तान से वापस भारत बुलाये गये सिक्खों को लेकर सिख समाज में ख़ुशी का माहौल हेै, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी कार्यालय में सिख समाज के लोगों ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया, साथ ही सिख समाज के लोगों ने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास का नारा भी सच कर दिया है, सभी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी व्यक्त किया, इस दौरान हरभजन सिंह अमन, रविंदर सिंह, गुरूविंदर सिंह सिहत कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।