जिला बिजनौर की कोतवाली देहात की रहने वाली महिला खिलाड़ी मेघना सिंह के भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में मेघना सिंह के परिवार को भाजपा पदाधिकारियो, क्रीड़ा अधिकारी व स्टेडियम प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। जिला बिजनौर के एक छोटे से गांव की रहने वाली मेघना सिंह के भारतीय क्रिकेट टीम ने चुने जाने के बाद जिले का नाम पूरे देष में रोषन हो चुका है जिसके लिये सभी लोगों में हर्षोल्लास का माहौल है, नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षित क्रिकेट खिलाड़ियों ने जश्न मनाया, जिला इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। क्रिकेटर मेघना सिंह की दादी ने कहा की मेघना आज जिस मुकाम पर पहुंची है यह उसकी मेहनत और लग्न है। सपने देखने अच्छी बात है लेकिन उनको पूरा करना बहुत बड़ी बात है, इस दौरान जनपद बिजनौर के लोगों में गर्व का माहौल है।