जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के पूर्वी गंग नहर में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला, नहर में शव मिलने से क्षेत्र में भी सनसनी फेैल गई, ग्रामीणों ने नहर में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर एसपी देहात संजय कुमार, सीओ गजेंद्र पाल सिंह और भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, और शव को नहर से बाहर निकलवाया, आपको बता दें कि मृतक के दाए हाथ पर आरजी भी लिखा हुआ है, लेकिन ये शव किसका है कि इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और शव की शिनाख्त में जुट गई है।