बिजनौर के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट की महापंचायत का आयोजन किया गया, आपको बता दें कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महापंचायत हुई, अपनी समस्याओं को लेकर किसान लगातार धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकों लेकर बिजनौर में इस महापंचायत का आयोजन किया गया, किसानों की महापंचायत में भाकियू अम्बावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋशि पाल सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने महापंचायत की अध्यक्षता की और किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में एक किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाये जाने की बात भी कही, इस दौरान भारी संख्या में किसान मोैजूद रहे।