धामपुर के अनंतश्री शिवशक्ति पीठ एवं संस्कारशाला आश्रम द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया, आपको बता दें कि सावन के महीने में लोग हरियाली तीज त्योैहार मनाते हैं जिसमें महिलाए अपने सुहाग ओर बच्चों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना करती है, इस दौरान तीजोत्सव में भजन कीर्तन भी किये गये और महिलाओं ने झूला झूलकर तीज का त्यौहार मनाया, आचार्य डॉ दिनेश चंद्र भारद्वाज ने भी तीज के त्यौहार के बारे में महिलाओं को जानकारी दी, इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।