धामपुर में शुभम मण्डप में तीज महोत्सव महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया, तीज महोत्सव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिग, कॉम्पिटिशन , हाउजी गेम खेला गया, प्रतियोगिता में तीज क्वीन का खिताब वंशिका को मिला, महिलाओं ने झूला झूलकर तीज का त्यौहार मनाया, प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में बिजनौर की डॉ निकिता गुप्ता रही, कार्यक्रम का संचालन आंचल बंसल ने किया, इस दौरान वंशिका , शीतल , अनुश्री, निधि, चारू, निमिशा आदि महिलाएं मौजूद रही,