भारतीय जनता पार्टी के नेता जाहिद खान को धामपुर सोशल मीडिया का संयोजक बनाया गया, जिससे उनके समर्थकों में भी ख़ुशी का माहौल है, जाहिद खान को सोशल मीडिया का संयोजक बनाये जाने पर उनके पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा लगातार बधाई और शुभकामनाये देने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते धामपुर के पंजाबी कॉलोनी में सभासद वार्ड नम्बर 25 के जसप्रीत सिंह रॉकी के निवास स्थान पर एवं अफगानान मौहल्ले में सुंदर क्लब द्वारा धामपुर जाहिद खान का सम्मान किया गया, इस दौरान नदीम खान, गौरव चंद्रा, असलम फरीदी, आमिर, निगार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।