धामपुर के नगीना रोड स्थित स्वास्तिक गार्डन में सर्व बाहम्ण महासभा सम्पूर्ण भारत द्वारा विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष उषा शर्मा , मण्डल अध्यक्ष नेहा शर्मा , जिलाध्यक्ष रचना शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष सूचि शर्मा, शोभा शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शरत चंद शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्चल्लित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया, सभी मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में अमरोहा, बिजनौर, शाहजहांपुर , नजीबाबाद आदि जगहों से आये कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें, कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा अनिल ने किया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत संबोधन शरत चंद शर्मा द्वारा किया गया, वहीं अनमोल शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान सर्व ब्राहम्ण महासभा सम्पूर्ण भारत के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।