
चांदपुर तहसील क्षेत्र के गांव अहरौला में अज्ञात चोरों द्वारा मकान में कुंबल लगाकर लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ली गई, गांव निवासी रविंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित घर के आंगन में सो रहा था सुबह को जब कमरा खोला तो मकान की दीवार का कुंबल लगा हुआ दिखाई दिया तथा कमरे में रखा सामान भी बिखरा हुआ पड़ा मिला, कमरे के हालात देखने पर परिवार में हड़कंप मच गया, गांव वालों ने घर के चारों तरफ छानबीन की तो घर के पीछे गन्ने के खेत में एक संदूक दिखाई दिया चोरों ने संदुक का सामान खेत में ही छोड़ दिया तथा संदूक में रखे 25000 की नगदी 2 गले की सोने की चेन, दो कानों के सोने के झुमके, एक घड़ी एवं कीमती आभूषण चोर चोरी करके ले गए, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।