स्योहारा के एमक्यू इंटर कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई, प्रवेश परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया, आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में 268 छात्रों को उपस्थित होना था लेकिन सिर्फ 123 छात्र ही उपस्थित रहें जबकि 145 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है, प्रवेश परीक्षा पूरे एहतियात के साथ सम्पन्न कराई गई, परीक्षा सेंटर पर पुलिस कर्मचारी भी मोैजूद रहे, परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते हुए दूर दूर बिठाया गया, एक सीट पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया गया और परीक्षा कराई गई, और सभी विद्यार्थियों ने मास्क का भी उपयोग किया, इस दौरान सेंटर इंचार्ज मंसूर इषरत सिद्दीकी, खण्ड शिक्षा अधिकारी और नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता कुमारी सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।