
स्योहारा पुलिस ने दो चैन स्नैचर्स को गिरफ़्तार किया है, मामला स्योहारा नूरपुर रोड पर वर्धमान टाकीज़ का है जहां नगीना की रहने वाली महिला अपने मायके शाहपुर हर्रा आई हुई थी, वह अपने बेटे के साथ बाइक से अपने घर वापस जा रही थी, तभी वर्धमान टाकीज के पास बाइक सवार दो चैन स्नैचर्स ने महिला के कुण्डल खींचने का प्रयास किया लेकिन रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण वे ज्यादा दूर नहीं जा पाये और पकड़े गये, और स्थानीय लोगोें द्वारा चोरों को पकड़ लिया गया, लोगों ने चोरों को पकड़कर पुलिस को सौेप दिया, पुलिस दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले आई