धामपुर थाना क्षेत्र के गांव हताई शेख में सड़क पर पहड़ी बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी-डंडो से पीट पीट कर घायल कर दिया, जिसमेें स्थानीय निवासी गुड्डू उर्फ खालिद को गंभीर चोटे आई है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे हॉस्पिटल वालों ने भर्ती करने से मना कर दिया, अब खालिद का उपचार घर में चल रहा है लेकिन पीड़ित की हालत नाजुक बनी है, पीड़ित जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, जिससे परिजनों में भी रोष व्याप्त है, इस घटना के बाद पूरे गांव में भी गम का माहौल है, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची, वहीं पीड़ित की पत्नी फिरदोस की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया है।