
धामपुर शुगर मिल ने बकाया गन्ने का मूल्य भुगतान कर दिया है, शुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने बताया कि धामपुर शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-2021 वर्श के शेष लगभग 764.30 करोड़ रूप्ये का सम्पूर्ण भुगतान संबंधित गन्ना समितियों को कर दिया है, तथा चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-2021 में 238.92 लाख कुण्टल गन्ना पेराई कर 25.49 लाख कुण्टल चीनी का उत्पादन किया गया, पेराई सत्र 2020-2021 में कोविड 19 को देखते हुए क्षेत्रीय कृषको द्वारा गन्ना आपूर्ति में चीनी मिल को अपना सहयोग प्रदान किया गया, जिसके लिए सभी किसान भाई धन्यवाद के पात्र है, इसी के साथ साथ समय समय पर सरकारी अधिकारियों के उचित दिषा निर्देष के साथ सहयोग प्रदान किया गया, शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने किसानों को संदेष दिया कि अब की बार चीनी मिल विगत वर्शो से दस दिन पूर्व चलेगी जिससे किसानों का अधिक से अधिक गन्ना क्रेसिंग किया जायेगा, साथ ही किसानों ने आहवान किया कि सभी किसान अपने गन्ने की मिट्टी चढ़ाई और समय से गन्ना बंधाई का काम पूरा कर सके, इस दौरान षुगर मिल के महाप्रबंधक विजय गुप्ता, मनोज चौहान सहित मिल कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।